विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं (बैंक ,एस एस सी ,यू पी एस सी) आदि की तैयारी हेतु माह नवम्बर 2020 का टू द पाईंट करेंट अफेयर्स 2020

हाल ही में हरियाण राज्य ने डिजिटल भुगतान के लिए आशा पे नामक
एंडाईड एप और वेब पोर्टल लॅाच किया है ।
हाल ही में हेल्प मी मोबाईल एप हरियाणा राज्य
ने प्रारंभ
किया है ।
हाल ही में मेरा पानी मेरी विरासत योजना
हरियाणा राज्य ने प्रारंभ की है ।
हाल ही में खेलो इंडिया यूथ गेम हरियाणा
राज्य ने प्रारंभ किया है ।
हाल ही में समाधान से विकास नामक वन
टाइम सेटलमेंट योजना हरियाणा राज्य द्वारा
प्रारंभ की गई है ।
संगीता सिंह की हुई है ।
गुजरात राज्य का प्रथम स्थान है प्रथम सोलर रूफ टाप विकसित एवं
उपयोग करने में ।
गुजरात पुलिस का प्रथम स्थान है तेजर गन विकसित एवं उपयोग
करने में ।
सुजलाम सुफलाम जलसंचय अभियान प्रारंभ किया गया है गुजरात
में ।
अम्बाडे आगनबाडी नामक अनूठी पहल की शुरूआत गुजरात में हुई
है ।
सिस्का ] एल ई डी ने हाल ही में राजकुमार राव को अपना ब्रांड
एंबेसेडर नियुक्त किया है ।
महत्वपूर्ण ब्रांड एंबेसेडर
न्यूटीशनल , वेलवर्सड ने युवराज सिंह को ब्रांड अेम्बेसेडर बनाया है ।
पेटी एम फर्स्ट गेम
के ब्रांड एंबेसेडर सचिन तेंदुलकर हैं ।
सी एट टायर के ब्रांड एंबेसेडर अभिनेता आमीर खान हैं ।
वेदांतु आनलाईन एजुकेशन एप के ब्रांड एंबेसेडर अभिनेता आमीर
खान हैं
मिनत्रा के ब्रांड एंबेसेडर किया आडवानी हैं
टी एन कष्णन जिनका हाल ही में निधन हुआ है वाईलिन वादक थे
पद़मभूष्ण एवं पदमविभूषण से भी टी एन कष्णन को सम्मानित
किया जा चुका है
हाल ही में पावर कार्पोरेशन आफ इंडिया ने अभय चौधरी को
निदेशक नियुक्त किया है
पावर कार्पोरेशन आफ
इंडिया का हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है
सौर उर्जा से चलने
वाली पहली टेन का उद्वघाटन केरल में हुआ है
कोविड 19 रोगियों की सेवा के लिए करमी बोट रोबोट केरल में लांच
किया गया ।
ब्रेक द चैन कार्टून अभियान केरल में लांच हुआ ।
तिरंगा पहल के तहत
रैपिड स्क्रीनिंग अभियान केरल में लांच हुआ
हाल ही में पेंडेमोनियम द गेट इडियन बैंकिग टेजिडी नामक
पुस्तक के लेखक टी बंघोपाध्याय हैं
राष्ट्रीय एकता दिवस - 31 अक्टूबर 2014 से प्रारंभ किया गया है ।
31 अक्टूबर को इंदिरा गांधी पुण्यतिथि एवं राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया
जाता है ।
वल्र्ड सीटीज डेज भी 31 अक्टूबर को मनाया जाता है ।
हाल ही में मालाबार नौसेनिक अभ्यास का पहला चरण मालाबार तट
पर किया गया ।
मालाबार नौसेनिक अभ्यास में वर्तमान में आस्ट्रेलिया को
सम्मिलित किया गया इसके साथ अब चार देशों भारत अमेरिका
जापान एवं आस्ट्रेलिया मालाबार नौसेनिक अभ्यास में शामिल देशों
की सूची में शामिल हो चुके हैं।
मालाबार नौसेनिक अभ्यास का पहला चरण विषाखापट्टनम शहर
के तट पर ( 3-6 नवम्बर ) किया जायेगा ।
रेल्वे सुरक्षा बलों ने महिला यात्रियों के लिए मेरी सहेली योजना
प्रारंभ की है ।
वर्तमान में रंजना कला - प्रधान मुख्य वन संरक्षक उत्तराखंड में नियुक्त
हुई हैं।
कोरोना वायरस पोर्टल दृष्टि सटीक जानकारी हेतु उत्तराखंड में लांच
हुआ है ।
होप पोर्टल - बेरोजगार युवाओं हेतु उत्तराखंड में लांच हुआ है ।
भारत का पहला लाईकेन पार्क उत्तराखडं में डिवलप हुआ है।
उत्तराखंड के वर्तमान में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत हैं।
उत्तराखंड के वर्तमान में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य हैं।
उत्तराखंड में फूलों की घाटी है ।
होप - हल्पींग आउट पीपुल्स एवरीवेयर ।
ई ग्रंथालय देश का पहला उत्तराखंड में बनाया गया ।
नई ईलेक्ट्रिक वाहन नीति की शुरूआत तेलंगाना में की गई है ।
वर्तमान में दिल्ली गुजरात अब तेलंगाना में भी नई ईलेक्ट्रिक वाहन
नीति लागु हो चुकी है ।
पाक कला का शहर हैदराबाद को कहा
जाता है ।
चीन दुनिया का सबसे अधिक उंचाई वाला क्लाउड कम्पयूटिंग डाटा
सेंटर तिब्बत
में बना रहा है ।
क्लाउड कम्पयूटिंग डाटा सेंटर से नेपाल बांग्लादेश एवं पाकिस्तान
देश लाभांवित होंगे ।
कोविड उपचार क्लीनिक स्थापित (जो मरीज कोरोना से ठीक हो चुके
हैं उनके लिए )
केरल में शांत घाटी है ।
हाल ही में एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया का नया अध्यक्ष एडिले
सुमिरवाला को चुना गया ।
टायर पार्क देश का पहला भारत में पशिचम बंगाल में है ।
जगदीप संधाने नामक एप पश्चिम बंगाल में विकसित हुआ है ।
स्नेहर पोरोष योजना मैतिर समृष्टि योजना एवं प्रोचेष्ठा योजना
पशिचम बंगाल में प्रारंभ हुई है ।
जल्दपरा महानंदा वाईल्ड लाईफ सेन्चुरी पश्चिम बंगाल में है ।
आई एफ एफ बी 2020 लाईफटाईम मरोणोपरांत अचीवमेंट अवार्ड
ओमपुरी को दिया गया ।
टाटा समूह 5000 करोड रूपये का निवेष तमिलनाडु में करने जा
रहा है ।
हाल ही में सर्वेश्रेष्ट शासित
राज्य का दर्जा केरल को दिया गया ।
बाय बाय कोरोना विश्व की पहली वै़ज्ञानिक बुक का विमोचन
आनंदीबेन पटेल ने किया ।
आई टी कंपनी आई बी एम ने आई ओ सी एल के साथ डिजीटल
सेवाओं के लिए सहयोग हेतु अनुबंध किया है ।
आई टी कंपनी आई बी एम का मुख्यालय न्यूयार्क में है तथा
इसकी स्थापना 1911 में हुई थी ।
आई टी कंपनी आई बी एम के सी ई ओ वर्तमान में अरविंद कृष्णा
हैं।
हाल ही में उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने डिजीटल लाईब्रेरी की
शुरूआत की है ।
प्रतिदिन इस वेबसाइट पर विजिट करें जिससे अपडेटेड जानकारी प्राप्त होती रहे ।