-->

css

Latest Technology Updates
Latest Technology Updates
Latest Jobs Updates
Latest Technology Updates
Latest Technology Updates
Professional Job Career
Latest Trending Jobs

Thursday, November 12, 2020

विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए करेंट अफेयर नवम्बर 2020 प्रथम सप्ताह पार्ट 3

 विभिन्‍न प्रतियोगिता परीक्षाओं (बैंक ,एस एस सी ,यू पी एस सी) आदि की तैयारी हेतु माह नवम्‍बर 2020 का टू द पाईंट करेंट अफेयर्स 2020

विभिन्न  प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए करेंट अफेयर नवम्बर 2020 प्रथम  सप्ताह पार्ट 3 

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस 07 नवम्बर को मनाया जाता है 

विश्‍व कैंसर दिवस 04 नवम्बर को मनाया जाता है ।

नीति आयोग द्वारा महत्वाकांक्षी जिलों की सूची जारी की

गई है सबसे उपर चंदौसी जिला है ।

1 ) चंदौसी  2  ) बोकोरो  3) पूर्वी सिंह भूमि

नीति - नेशनल इंर्फोमेशन फार ट्रांसफार्मिंग इंडिया ।

नीति आयोग का गठन किया गया 01 जनवरी 2015

नीति आयोग के अध्यक्ष प्रधानमंत्री हैं।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष वर्तमान में राजीव कुमार हैं।

नीति आयोग के सी.ई.ओ वर्तमान में अमिताभ कांत

हैं। 

हाल ही में संपर्क रहित केzडीट कार्ड लांच करने के लिए

पेटम से साझsदारी एस. बी. आई ने की गई ।

वर्तमान में एस. बी. आई के चैयरमेन दिने कुमार

खर हैं ।

वर्तमान में एस. बी. आई ने चालु दुसरी तिमाही में 

52 प्रतिशत की बढत दर्ज की है ।

वर्तमान में संजय कुमार मेधी नाती तागिया मनीष चैधरी

को असम राज्य के हाईकोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त

किया गया है ।

वर्तमान में भारत का एकमात्र गोल्डन बाघ असम

में देखा गया ।

धनवंतरी रथ की शुरूआत गुजरात में की गई है ।

धनवंतरी योजना की शुरूआत असम में की गई है ।

यू वी - 360 सेनिटाईजर माडयूल रोबोट का प्रारंभ

कोल्हापुर विश्‍व विघालय में किया गया है ।

एन सी आर आसपास के क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन

के लिए आयोग का गठन एम एम कुट्टी के द्वारा

किया गया ।

डिर्टजेंट के प्रदुषक पता लगाने के लिए दुनिया का

पहला बायोसेंस  आई आई टी रूडकी द्वारा

विकसित किया गया ।

कर्मचारी सहायता कार्यक्रम नामक नई कर्मचारी

 केंद्रित पहल बैंक आफ बडौदा द्वारा प्रारंभ

किया गया है ।

बैंक आफ बडौदा की स्थापना 1908  में की गई  थी ।

वर्तमान में बैंक आफ बडौदा के एम डी /सी ई ओ

संजीव चड्डा हैं ।

वर्तमान में हॅाकी इंडिया के अध्यक्ष ग्यानेंद्रों

निंगोनम है ।

हॉकी इंडिया की स्थापना 2009 में मणिपुर में

की गई थी ।

वर्तमान में इसरो ने 10 उपग्रहों के साथ पी एस

एल वी सी 49 सैटेलाईट लांच किया है ।

इसरो की स्थापना 1969 में की गई थी ।

इसरो का मुख्यालय बैंगलोर में है ।

वर्तमान में इसरो के अध्यक्ष के शिवान हैं ।

हाल ही में विदेश  सचिव हर्षवर्धन श्र्रंगला ने

मालद्वीप देष की 02 दिवस की यात्रा की है ।

वर्तमान में मालद्वीप देश के राष्ट्रपति ईब्राहिम

मोहम्मद सोले हैं।

मालद्वीप और भारत के मध्य 08 डिग्री चैनल है ।

हाल ही में संयुक्त कोस्टल सुरक्षा अभ्यास सागर

कवच का प्रारंभ ओडिसा राज्य में किया गया है ।

वर्तमान में उडीसा राज्य के मुख्यमंत्री नवीन

पटनायक हैं ।

वर्तमान में पेटा ने हीरो टू एनिमल अवार्ड उडीसा

राज्य को दिया है ।

उडीसा का पूर्व नाम कलिंग था ।

नुआखाई उत्सव उडीसा में मनाया जाता है ।

जीवन पहल  ,प्रतिभा पहल योजना उडीसा में प्रारंभ

की गई ।

गरीमा नामक नई योजना उडीसा में प्रारंभ की गई ।

उडीसा का राजकीय पशु सांभर हिरण है ।

वित्त वर्ष 2020 की पहली छेमाही में तमिलनाडु में

सर्वाधिक निवेश किया गया ।

हल्दी अनुसंधान संस्थान की स्थापना तमिलनाडु में

की जाएगी ।

आर बी आई की रिपोर्ट - बाजार कर्ज के मामले में

तमिलनाडु राज्य शीर्ष पर है ।

कोविड संदिग्ध वार्ड तमिलनाडु में बनाये गये हैं।

मछली उत्पादन में तमिलनाडु ने गुजरात को पीछे

छोड दिया है ।

हाल ही में वाटसएप ने यूपीआई पेंमेंट के लिए 05

भारतीय बैंकों से साझेदारी ही है ।

वाटसएप ने यूपीआई पेंमेंट के लिए 05 भारतीय

बैंकों से साझेदार 05 बैंक एस बी आई आई सी

आई सी आई एच डी  एफ सी 

एक्सिस बैंक जियो पेमेंट बैंक हैं।

हाल ही में हरियाण राज्य ने विधानसभा में

प्राईवेट नौकरी में स्थानीय लोगों को 75 

प्रतिशत आरक्षण देने का बिल पास किया

है ।

हेल्प मी मोबाईल एप हरियाण राज्य में प्रारंभ

किया गया ।

नवीन योगशालाएं हरियाण राज्य में खोली गई ।

वर्तमान में हरियाण राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर

लाल खट्टर हैं ।

वर्तमान में हरियाण राज्य के गर्वनर एस नारायण

आर्य हैं।

समाधान से विकास नामक वन टाईम सेटलमेंट

योजना हरियाण राज्य में प्रारंभ की गई ।

चौथे खेलो इंडिया यूथ गेम्स हरियाण राज्य में प्रारंभ

हुए ।

किसान मित्र हरियाण में नियुक्त हुए हैं।

आरोग्य मित्र हरियाण में नियुक्त हुए हैं।

हाल ही में अलसेन औट्टारा आईवरी कोस्ट देश

के तीसरी बार राष्ट्रपति बने हैं।

हाल ही मे विश्‍व रेडियोग्राफी दिवस 08 नबम्बर

को मनाया गया ।

हाल ही में वाटसएप ने यूपीआई पेंमेंट के लिए 05

भारतीय बैंकों से साझेदारी ही है ।

वाटसएप ने  वाटसएप पेंमेंट एप को 10 क्षेत्रिय

भाषाओं में उपलब्ध कराया है ।

वाटसएप की स्थापना 2009 में हुई थी ।

नमामि गंगे प्रोजक्ट के लिए भारतीय सुपर हीरो

चाचा चैधरी को ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है ।

हाल ही में असम राज्य की तेजपुर लिची को जी

आई टैग का दर्जा प्राप्त हुआ है ।

दुनिया का सबसे बडा हाथी पुर्नवास केन्द्र केरल

 में (108 करोड )की लागत से बनाया जाएगा।

हाल ही में केरल राज्य का गर्वनर आरिफ मोहम्मद

खान को बनाया गया है ।

सर्वेमाला मंदिर उत्सव केरल में मनाया जाता है ।

हाल ही में मिस यूनिवर्स आस्ट्रेलिया का खिताब

मारिया थाटिया को दिया गया ।

अेमेजन इंडिया ने बैंगलुरू शहर में अपना पहला

आल वूमन वर्चुअल कस्टमर सर्विस सेंटर खोलने

की घोषणा की है ।

अमेजन के संस्थापक जैफ बेजोस हैं।

हजीरा घोंघा के बीच रो फ्रैकस सेवा का उदघाटन

गुजरात राज्य में किया गया ।

सोलर रूफटाप इंस्टालेशन में प्रथम स्थान पर

गुजरात राज्य है ।

किसान सुर्योदय योजना की शुरूआत गुजरात

राज्य में हुई है ।

भारतीय बैंकों से साझेदार 05 बैंक एस बी आई

आई सी आई सी आई एच डी  एफ सी  एक्सिस

बैंक जियो पेमेंट बैंक हैं ।       

हाल ही में इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशन के बोर्ड में

दिलीप रथ को चुना गया ।

कोरोना सेन्डस नो नोटिफिकेशन अभियान

भारतीय एक्सा जनरल इंश्‍योरेंस द्वारा प्रारंभ किया

गया ।

भारतीय एक्सा जनरल  इंश्‍योरेंस की स्थापना 2008

में की गई थी।

वर्तमान में भारतीय एक्सा जनरल इंश्‍योरेंस के

सी ई ओ संजीव श्रीनीवासन हैं।

अभी हाल ही में जो बाईडेन अमेरीका के 40 वें

नम्बर के राष्ट्रपति बनें हैं।

जो बाईडेन अमेरीका में 2009 से 2017 तक

उप राष्ट्रपति के पद पर रह चुके हैं।

क्लिक करें  अगली करंट अफेयर्स

पोस्ट पढ़ने  के लिए 

प्रतिदिन इस वेबसाइट पर विजिट करें जिससे अपडेटेड जानकारी प्राप्‍त होती रहे