-->

css

Latest Technology Updates
Latest Technology Updates
Latest Jobs Updates
Latest Technology Updates
Latest Technology Updates
Professional Job Career
Latest Trending Jobs

Friday, November 6, 2020

विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए करेंट अफेयर नवम्बर 2020 प्रथम सप्ताह

विभिन्‍न प्रतियोगिता परीक्षाओं (बैंक ,एस एस सी ,यू पी एस सी) आदि की तैयारी हेतु माह नवम्‍बर 2020 का टू द पाईंट करेंट अफेयर्स 2020

विभिन्न  प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए करेंट अफेयर नवम्बर 2020 प्रथम  सप्ताह

भारतीय नौसेना ने लांच किया ऐप  एस आई

जसप्रीत बुमराह टी 20 मे ओवरआल २०० विकेट लेने वाले

पहले तेज गेंदबाज़ बन गए हैं  

बेसिक एक्सचेंज एंड कोऑपरेशन एग्रीमेंट  बेका समझौता

भारत और अमेरिका के मध्य सैन्य टेक्नोलॉजी नक्शे , सैटलाइट

डाटा शेयर करने की रणनीति पर समझौता

फेसबुक इंडिया की पब्लिक पालिसी डायरेक्टर ,

आँखी  दास ने इस्तीफा दे दिया 

डे ऑफ़ थे डेड   मेक्सिको सिटी मे 

कोरोना के कारण सर्वाधिक मौतें हुई जिस कारण 

डे ऑफ़ थे डेड मनाया गया

मालाबार नौसेना अभ्यास  3-6 नवंबर को होगा इसमे भारत अमेरिका जापान

और ऑस्ट्रेलिया नौसैनायेँ भाग लेंगी

कान्स फिल्म फेस्टिवल - ७३ वा कान्स फिल्म फेस्टिवल पेरिस की राजधानी

फ्रांस मे मनाया जायेगा  

क्रिस गेल - 1000 छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेटर  आइ पी एल -13 

हाई स्पीड बुलेट ट्रैन का  भारत का सबसे बड़ा सिंगल आर्डर एल एंड टी को 

दिया गया है  वडोदरा सूरत वापी रूट  

हाल ही में अमेरिका ने अर्थव्यवस्था  में तीसरी तिमाही में 33.1 फीसदी वृद्धि 

की आइ ऍन एस कोरा २२ साल चुके हैं  

आइ ऍन एस कोरा  एक जंगी जहाज़ है  

इसका इस्तेमाल गाइडेड मिसाइल दागने मे किया जाता है  

किसान अधिकार दिवस कांग्रेस द्वारा 31  अक्टुबर 2020 को मनाया गया 

नए कृषि कानूनों के विरोध मे  

अश्वेत जुआनिता -न्यूयार्क पुलिस की पहली महिला चीफ बनी  

भारतीय वायुसेना ने सुखाई  से ब्रम्होस मिसाइल का सफल परिक्षण किया  

31 ओक्टुबर २०२० राष्ट्रीय एकता दिवस सरदार वल्लभ भाई पटेल 

जन्मदिवस   

स्टैचू ऑफ़ यूनिटी - विश्व की सबसे ऊँची प्रतिमा गुजरात की है  

ऐस  सी   ने स्टैचू ऑफ़ यूनिटी  को  विश्‍व का आठवां अजूबा घोषित 

किया  है  

हसप्रीत सिंह - पहली बार एक महिला किसी एयरलाइन कंपनी की सी   

बनी हैं इससे पहले वे एयर इंडिया की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थी  

तूफान मोलवे - मोलवे तूफ़ान वियतनाम देश मे अभी हाल ही मे आया  

आमानाथ खान रतलाम - मध्य प्रदेश एथेलेटिक्स संघ के अध्‍यक्ष चुने गए हैं

मध्य प्रदेश एथेलेटिक्स संघ के सचिव - आमानाथ मुरलीधर

उबैद - दुबई ने लकड़ी  का बना जहाज बनाया है  

यह अब तक का सबसे बड़ा जहाज़ है  

यह ९१.४७ मी लम्बा , ११.२३ मी ऊँचा और २०.४१ मी चौड़ा है  

चीन  ए कचरा (मोबाईल डिवाइस ईलेक्टानिक्स डिवाईस ) का उत्पादक सबसे बडा देश है । 

जेटा तुफान ]डेल्टा तुफान अभी फिलहाल अमेंरिका में आया है   

डब्लु एच ओ से अलग होने की घोषणा अमेरिका ने की है । 

 कोप इंडिया  व्रज प्रहार अमेरिका और भारत देश का डिफेंस सैन्य का अभ्यास है   

जिम कार्बेट टाईगर रिर्जव में किसी महिला को टाईगर रिजर्व में पहली बार गाईड के तौर

पर नियुक्त किया गया है । 

11000 कोल्ड वेदर क्लोंथिंग सिस्टम की घोषणा भारत में की गई है यह यु एस ए के 

सहयोग से की गई है   

01 नवम्बर 2020 को 65 वॅा स्थापना दिवस मनाया गया । 

मध्यप्रदेश में ।

वर्तमान में मध्यप्रदेश की राज्यपाल हैं आनंदी बेन पटेल । 

संकल्प योजना - बुर्जगों की सहायता हेतु (उमरिया में ) 

सबसे खराब शिशु मृत्‍यु दर वर्तमान में  मध्यप्रदेश में है । 

टाप पेरेंट एप विधार्थियों के लिए मध्यप्रदेश में लांच किया गया है ।

प्रवासी श्रम आयोग का गठन मध्यप्रदेश में किया गया हैc 

सर शान कॅानरी का अभी हाल ही में निधन हुआ है वह 

अभिनेता थे जिन्होंने जेम्स बांड की भूमिका भी निभाई है  

पूर्व प्रधानमंत्री मेसूव यिलमाज का निधन हुआ है वे तुर्की देश के हैं।

रोको टोको अभियान वर्तमान में मध्यप्रदेश में चलाया गया है । 

वर्तमान में तुर्की के राष्ट्रपति तैयफ एड्रोगन हैं । 

लोक सेवा आयोग परीक्षाओं में असम राज्य में सर्वप्रथम टंªkसजेंडर शामिल किए गए । 

वर्तमान में असम के मुख्यमंत्री एस सोनबाल हैं । 

वर्तमान में असम के राज्यपाल जगदीश मुकाती हैं। 

काजीरंगा नेशनल पार्क असम में है । 

प्रज्ञा रेडियो प्रोग्राम का शुभारंभ असम में किया गया । 

पोबा रिजर्व पार्क असम राज्य में है । 

हिमा दास - ढींग एक्सप्रेस के नाम से जाना जाता है । 

वर्तमान में भारत और कनाडा के शोधकर्ताओं ने डेयरी उत्पादन के साक्ष्य सिंधु घाटी 

सभ्यता में खोजे हैं। 

वर्तमान में 200 किलोमीटर वाकाथान फिट इंडिया राजस्थान में शुरू हुआ है । 

वर्तमान में स्वास्थ्य मित्र नियुक्त किए गए राजस्थान में । 

वर्तमान मे राज क्राप सिटीजन एप प्रारंभ किया गया राजस्थान में । 

वर्तमान मे स्माईल ई लर्निंग प्लेटफार्म - राजस्थान में प्रारंभ किया गया। 

आयु एवं सेहत साथी एप टू कन्सल्ट विथ डाक्टर प्रारंभ किया गया राजस्थान में । 

हाल ही में फूवामुल्लाह और अडू अटोल युनेस्कों के विष्व नेटवर्क आफ बायोस्फीयर 

रिजर्व में शामिल हुए हैं जो मालद्वीप देश के हैं। 

तुर्की देश के वर्तमान में राष्ट्रपति तैयप इरडोगन हैं। 

प्योर फार स्योर अभियान राजस्थान में लांच हुआ है । 

आर दोरिकल्लन का निधन कृषि मंत्री थे वे तमिलनाडू राज्य में कृषि मंत्री थे ।

वर्तमान में तमिलनाडू के राज्यपाल बनवारी लाल  हैं । 

हल्दी अनुसंधान संस्थान की स्थापना तमिलनाडु में की जाएगी । 

आर बी आई की रिपोर्ट के अनुसार बाजार कर्ज के मामले में शीर्ष पर तमिलनाडु है । 

कोविड संदिग्ध वार्ड तमिलनाडु में प्रारंभ किए गए । 

मछली उत्पादन में शीर्ष राज्य तमिलनाडु है तथा इसके बाद गुजरात का स्थान आता है । 

युवा अधिवक्ता कल्याण कोष की स्थापना तमिलनाडु में की गई है । 

हाल ही में (मोटर वाहन कर ) 31 दिसम्बर 2020 तक की कर छूट माफी पंजाब राज्य के

मुख्यमंत्री  ने घोषित की है । 

हाल ही में गोनी तूफान फिलीपिन्स में आया है। 

भारत  का सबसे बडा डबल डेकर फलाई ओवर बिहार के छपरा 

शहर में बनाया जा रहा है । जिसकी लंबाई 3.5 कि मी है । 

ई डी एक्स लाभकारी शिक्षा प्लेटफार्म के साथ एस बी आई ने साझेदारी की है । 

वर्तमान में एस बी आई के चेयरमैन दिनेष कुमार खरे हैं। 

एस बी आई के वर्तमान में मैनेजिंग डायरेक्टर अश्‍विनी भाटिया हैं। 

एस बी आई की स्थापना 1955 में हुई थी । 

एशिया की सबसे सुरक्षित बैंक डी बी एस बैंक को घोषित किया गया है । 

क्लिक करें  अगली करंट अफेयर्स

पोस्ट पढ़ने  के लिए 

प्रतिदिन इस वेबसाइट पर विजिट करें जिससे अपडेटेड जानकारी प्राप्‍त होती रहे