अयोध्या राम मंदिर ,कोरोना वायरस एवं
अन्य महत्वपूर्ण विषयों से संबंधित टू द
पाईंट जानकारी जिनसे संबंधित प्रश्न
आगामी प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे
जा सकते हैं।

1) राम मंदिर की उचाई 161 फीट होगी ।
पहले 141 फीट थी अब 161 है ।
2) अयोध्या राम मंदिर का निर्माण एल
एन टी कंपनी करेगी ।
एल एन टी का फुल फार्म लार्सन एंड टुब्रो है।
3) अयोध्या राम मंदिर के वास्तुकार चन्द्रकांत
सोमपुरा है ।
4) अयोध्या उत्तर प्रदेश राज्य में स्थ्ति है ।
5) श्री राम जन्म भूमि के मंदिर का शिलान्यास
05 अगस्त 2020 को किया गया है ।
6) श्री राम जन्म भूमि के मंदिर का शिलान्यास
श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया है ।
7 ) अयोध्या सरयू नदी के किनारे स्थित है ।
8 ) 1988 के नक़्शे में अयोध्या राम मंदिर की
उचाई 141 फीट रखी गई थी ।
9) अयोध्या राम मंदिर में पिलरों की संख्या
212 से 360 कर दी गई है ।
10) अयोध्या राम मंदिर में 03 मंजिल होंगीं ।
11) अयोध्या राम मंदिर के निर्माण में 300
करोड का खर्च आयेगा ।
12 ) अयोध्या राम मंदिर के निर्माण में लगभग
3.5 वर्ष का समय लगेगा ।
13) अयोध्या विवाद 2.77 एकड जमीन के
लिए हुआ था ।
14) अयोध्या विवाद में लगातार 40 दिन तक सुनवाई चली थी ।
15) अयोध्या विवाद का फैसला 05 बैंच के
जजों ने सुनाया था ।
16) अयोध्या विवाद के फैसले में मस्जिद के
लिए 05 एकड की जगह दी गई है ।
17) अयोध्या स्थित मस्जिद का नाम बाबरी
मस्जिद है ।
18) अयोध्या विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने अपना
फैसला 09 नवम्बर 2019 को सुनाया था ।
19) अयोध्या का प्राचीन नाम फैजाबाद था ।
20) जिस वर्ष बाबरी मस्जिद को गिराया गया था उस समय भारत के प्रधानमंत्री श्री पी वी नरसिम्हा राव थे ।
21) बाबर की मत्यु 1530 मे हुई थी।
22) बाबरी मस्जिद को 06 दिसम्बर 1992 को गिराया गया था ।
23) बाबरी मस्जिद को बनाने वाला बाबर का सेनापति मीर बाॅकी था ।
24) बाबर भारत 1526 में आया था ।
25) बाबर के बेटे का नाम हुमायु था ।
26) बाबरी मस्जिद को 1528 में बनाया
गया था।
27) हाल ही में भारतीय नौसेना दिवस
04 दिसम्बर को मनाया गया ।
28) विश्व कंपयूटर साक्षरता दिवस 02
दिसम्बर को मनाया गया ।
29) यूनाईटेड किंगडम कोरोना से बचाव के
लिए वैक्सिन टीकाकरण को सहमति देने वाला
पहला देश बन गया है ।
30) कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिन
टीकाकरण वाली पहली कंपनी
फाईजर बन गई है ।
31) अमेरिका की कंपनी फाईजर द्वारा पहला वैक्सिन स्काटलैंड में कोरोना के बचाव हेतु लगाया जाएगा ।
32) हाल ही में विकलांग व्यक्तियों का
अंतर्राष्ट्रीय दिवस 03 दिसम्बर 2020 को
मनाया गया ।
33) हाल ही में एम डी एच मसालों के किंग संस्थापक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन
हो गया है ।
34) एच डी एफ सी बैंक की डिजीटल सेवाऐं
आर बी आई द्वारा रोक दी गईं हैं।
35) हाल ही में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति वेलेरी
गिस कार्ड का निधन कोरोना के कारण हो
गया है ।
36) हाल ही मे भारत में पुलिस स्टेशनों की
वार्षिक रैंकिंग रिपोर्ट की सूची में मणिपुर
का नोंगपोक सेमकई थाना शीर्ष पर
रहा है
37) के पाप साउथ कोरिया का म्युजिक ग्रुप है ।
38) साउथ कोरिया में आर्टिकल 39 में संसोधन हुआ ( के पाप ) म्युजिक ग्रुप के कारण जिसमें
इस म्युजिक ग्रुप को आर्मी में नौकरी करने के प्रावधान से मुक्त कर दिया गया ।
39) साउथ कोरिया में 18 महीनों की आर्मी
ट्रेनिंग, 18 से 28 उम्र के व्यक्तियों को जरूरी है इसके पश्चात ही अन्य नौकरी हेतु पात्र होंगे।
40) साउथ कोरिया में 18 महीनों की आर्मी
ट्रेनिंग केवल पुरूष /लडकों के लिए ही
अनिवार्य है ,महिला /लडकियों के लिए
अनिवार्य नहीं है ।
41) सोरेमंगलम सलेम तमिलनाडु का एकमात्र
पुलिस स्टेशन है जो कि महिलाओं द्वारा
संचालित किया जाता है ।
42) डब्लू एच ओ ने सी डी एस सी ओ को
नेशनल रेग्युलेटरी ओथोरिटी का दर्जा दिया है ।
43) वर्तमान में रणदीप गुलेरिया एम्स नई
दिल्ली के डायरेक्टर हैं ।
44) फाईजर कंपनी कोरोना वैक्सिन ,एम
आर एन ए तकनीक से बना रही है ।
45) 26 जनवरी 2021 में भारत के 72 वें गणतंत्र
दिवस के मुख्य अतिथि यूनाईटेड किंगडम के
प्रधानमंत्री बोरिस जानसन होंगे ।
46) स्पूतनिक का भारत में विकास किया जा
रहा है जिसका नाम हेटेरो है ।
47) दुनिया का एकमात्र तैरता हुआ फलोटिंग
पार्क कीबुल लामजाओ है ।
48) कीबुल लामजाओ मणिपुर का नेशनल
पार्क है तथा लोकटक झील में स्थित है ।
49) कीबुल लामजाओ मणिपुर में फूमडी के
कारण तैरता हुआ नेशनल पार्क बना है ।
50) कैबिनेट ने कोरोना वायरस संकट के बीच
०२ वर्ष के लिए संसद तिथि को स्थगित कर
दिया है ।
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कोविड 19 से
निपटने के लिए लाइफलाइन उडान पहल
शुरू की है ।
51) कैबिनेट ने कोरोना वायरस संकट को
देखते हुए सभी सांसदों के 01 वर्ष के वेतन
मे ३० प्रतिशत कटौती करने का निर्णय
लिया है ।
52) सामूहिक रूप से कोविड 19 के परीक्षण
हेतु पूल टेस्टिंग को अपनाने वाला भारत का
पहला राज्य उत्तर प्रदेश बन गया है ।
53) आर बी आई ने भारतीय अर्थव्यवस्था पर
पड़ने वाले कोविड १९ के प्रभाव को कम करने
के लिए पचास हज़ार करोड़ रू की धनराशि
का ऐलानं किया है ।
यह धनराशि नाबार्ड २५ हज़ार करोड़ रू
एसीडबी 15 हज़ार करोड़ रू ऐन ऐच् बी ए
10 हज़ार करोड़ रू को वितरित की गई है ।
54) भारतीय डाक विभाग द्वारा डाक कर्मियों
को ड्यूटी पर कोरोना संक्रमित हो जाने पर
१० लाख रू का मुआवजा दिया जायेगा ।
55) मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने जीवन शक्ति
योजना की शुरुआत की है ।
56) हाल ही मे ऐच् डी ऍफ़ सी बैंक ने हम हार
नहीं
मानेंगे शीर्षक एक गीत को जारी किया है ।
57) भारतीय नौसेना ने ऑपरेशन समुद्र सेतु
अभियान विदेशों मे फसें भारतीय नागरिको को
वापस लाने के लिए शुरू किया था ।
58) हाल ही मे इटली देश मे सोशल डिस्टेंसिंग
सुनिश्चित करने के लिए आइ फील यू ब्रेश्लेट
विकसित किया है ।
59) कोरोना वायरस महामारी से मुक्त होने
वाला पहला यूरोपीय देश स्लोवेनीया है ।
60) भारत सरकार ने विदेशों से भारतीयों को
लाने के लिए वन्देमातरम मिशन नाम से बड़ा
निकासी अभियान प्रारम्भ किया है ।
61) 18 जून 2020 को मास्क दिवस कर्नाटक
राज्य मे मनाया गया है ।
62) 01 करोड़ कोविड टेस्ट करने वाला देश का
पहला राज्य उत्तर प्रदेश बन गया है ।
63) कोवा एप्प का फुल फॉर्म कोरोना वायरस
अलर्ट है ।
64) घर मे होम क्वॉरेंटीन लोगों की निगरानी के
लिए क्वॉरेंटीन एप्प आईआई टी मुंबई ने
लांच किया है ।
प्रतिदिन इस वेबसाइट पर विजिट करें जिससे अपडेटेड जानकारी प्राप्त होती रहे ।