-->

css

Latest Technology Updates
Latest Technology Updates
Latest Jobs Updates
Latest Technology Updates
Latest Technology Updates
Professional Job Career
Latest Trending Jobs

Monday, December 21, 2020

बैंक , इंडियन रेलवे ,यू पी एस सी , ऍम पी पी एस सी ,आदि विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण टू द पॉइंट (करेंट अफेयर 2020) जानकारी जिससे सम्बंधित प्रश्न आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं मे पूछे जा सकते हैं ।

 बैंक , इंडियन रेलवे ,यू पी एस सी , 

ऍम पी पी एस सी ,आदि विभिन्न 

 प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के 

लिए  महत्वपूर्ण टू द पॉइंट  

(करेंट अफेयर 2020) जानकारी 

जिससे सम्बंधित  प्रश्न  आने वाली 

प्रतियोगिता परीक्षाओं  मे पूछे जा

सकते हैं ।

बैंक , इंडियन रेलवे ,यू पी एस सी , ऍम पी पी एस सी ,आदि विभिन्न  प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए  महत्वपूर्ण टू द पॉइंट  (करेंट अफेयर 2020) जानकारी जिससे सम्बंधित  प्रश्न  आने वाली प्रतियोगिता परीक्षाओं  मे पूछे जा सकते हैं ।

1) लाकडाउन 4 को खत्म करके सरकार ने 01 

जून को जो गाईड लाईन जारी की है उसका

 नाम अनलॉक 01 है ।

2) चीन देश ने कोविड 19 के ईलाज में भालू 

पित्त के उपयोग का सुझाव  दिया है ।

3) आयुष कवच कोविड एप्प को उत्तर प्रदेश

 राज्य ने लांच किया है ।

4) फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप  

(भारत में ) होने वाले को स्थगित कर 

दिया गया है ।

5) लाकडाउन में आनलाईन सेवा वितरण

 एप्प मी बडडी एप्प को लांच अरूणाचल

 प्रदेश ने किया है ।

6) कोविड 19 से निपटने के लिए कोविड 

लोकेटर एप्प गोवा राज्य ने लांच किया है ।

7) कोविड 19 से निपटने के लिए कोविड 

केयर एप्प अरूणाचल प्रदेश राज्य ने लांच 

किया है ।

8) टी कोविड 19 एप्प तेलंगाना राज्य ने

 लांच किया है ।

9) सार्स कोव 2 आर एन ए प्रकार का 

वायरस है ।

10) इटली देश का फूयमिचीनों एयरपोर्ट 

(05 स्टार कोविड 19 ) रेटिंग वाला दुनिया

 का पहला एयरपोर्ट बन गया है ।

11)  विश्व युद्व 2 के बाद कोरोनावायरस 

महामारी को टेडास अधेनोम ने सबसे 

चुनौतीपुर्ण संकट कहा है ।

12) छत्तीसगढ राज्य के मुख्यमंत्री ने कोरोना 

विजय रथ का शुभारम्भ किया है ।

13) मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान 

महाराष्ट्र राज्य ने कोविड 19 से लडने के लिए 

शुरू किया है ।

14) म.प्र राज्य लाकडाउन में स्कूली छात्रों को मिड 

डे मील राशन उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य 

बन गया है ।

15) चरण पादुका अभियान मध्यप्रदेश राज्य ने 

प्रवासी मजदूरों के लिए शुरू किया है ।

16)कोरोना वाच एप्प और ऐप्थामित्रा एप्प 

कोविड 19 महामारी के दौरान कर्नाटक राज्य ने लांच किया है ।

17)राजस्थान राज्य की पुलिस ने राज काप

 सिटीजन एप्प को लांच किया है ।

18) कोरोना से निपटने के लिए भारतीय सर्वेक्षण

 विभाग ने सहयोग मोबाईल एप्प को लांच किया 

है ।

19) कोविड 19 से निपटने के लिए महाराष्ट्र 

राज्य ने महाकवच एप्प को लांच किया है ।

20) कोविड 19 के दौरान आंध्रप्रदेश राज्य ने 

कोविड फार्मा एप्प लांच किया है ।

21) लाकडाउन लियासंन्स लीविंग एंड अदर

 स्टोरीस नामक पुस्तक शोभा डे ने लिखी है ।

22) आई पी एल 2020 की विजेता टीम मुंबई

 इंडियन्स रही है ।

23) आई पी एल 2020 के फाईनल मुकाबले में 

मुंबई इंडियन्स नें दिल्ली कैपीटल टीम को हराया 

है ।

24) आई पी एल 2020 की जीत को मिलाकर 

मुंबई इंडियन्स नें कुल 5 वीं बार विजेता का 

खिताब जीता है ।

25) आई पी एल 2020 में कुल 08 टीमों ने भाग 

लिया है ।

26) आई पी एल 2020 में के एल राहुल को 

आरेंज केप से सम्मानित किया गया है ।

27) आई पी एल 2020 में के एल राहुल ने सर्वोधिक

 रन बनाये हैं।

28) आई पी एल 2020 में के एल राहुल ने कुल 

670 रन बनाये हैं।

29) के एल राहुल ,किंग्स इलेवन पंजाब के 

खिलाडी  हैं।

30) आई पी एल 2020 में कासिगो रबाडा को 

पर्पल केप से सम्मानित किया गया है ।

31) कासिगो रबाडा ,दिल्ली कैपिटल्स 

टीम के खिलाडी हैं ।

32) कासिगो रबाडा ने आई पी एल 2020 में

 सर्वाधिक विकेट (30) लिये हैं ।

33) आई पी एल 2020 का आयोजन यू.ए.ई में 

किया गया था ।

34) आई पी एल 2020 के फाईनल मैच में मेन 

ऑफ द मैच का खिताब टैंट बोल्ट को दिया गया।

35) नोलेज प्लेटफार्म ,एम एस एम ई सक्षम को 

लांच ट्रांस  यूनियन सिबिल ने सिडबी के साथ 

साझेदारी करके किया है ।

36) मिनिस्ट्री ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज द आउटपुट  ऑफ 08 कोर सेक्टर में 15

प्रतिशत की गिरावट वर्ष 2020 में माह 

जून में दर्ज हुई है ।

37)पैसा बाजार कंपनी ने हाल ही में 

डिजीटाईजेशन  स्टेक लांच किया है

 जिससे अनस्क्यिोर लोन 3-5 

घंटो में आवेदक को मिल सकता है ।

38) डिमांड डिपोसिट अकाउंटस एक तरह का 

डिपासिट अकाउंटस है जिसको करेंट और

 सेविंग अकाउंटस दोनों में शामिल किया

 गया है ।

39) ए बी सी बैंक को रूपयों की आवशयकता

24 घंटे के लिए है तो वह काल मनी मार्केट को 

अप्रोच करेगा ।

40) वर्तमान में एच डी एफ सी बैंक के नए सी ई 

ओ शशीधर जगदीशन हैं

41) बी ओ बी फाइनेंसियल  साल्युशन्स

 लिमिटेड ने फिनसर्व टेक्नोलॉजी के साथ

डिजिटल टांसफार्मेशन्स के लिए 

समझौता किया है ।

42) गौरव आहूवालिया को भारत देश ने 

अल्जीरिया देश में अपना राजदूत नियुक्त 

किया है ।

43) हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने किसान कल्याण मिशन शुरू किया है ।

44) तिरंगा पहल के तहत रैपिड स्क्रीनिंग केरल

 राज्य में प्रारंभ हुई है ।

45) हाल ही में आर बी आई ने केरल राज्य के 

अर्बन को आपरेटिव बैंक पर 50 लाख रूपये का

 जुर्माना लगाया है ।

46) हाल ही में सीएट टायर के ब्रांड अम्बेसेडर 

आमीर खान बने हैं ।

47) हाल ही में वेदांतु एप्प के ब्रांड अम्बेसेडर 

आमीर खान बने हैं ।

48) हाल ही में एडटेक स्टार्टअप क्लासप्लस  ने 

सौरव गांगुली को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया 

है ।

49) हाल ही में नीति आयोग ने जन स्वास्थय 

निगरानी के बारे में श्वेत पत्र विजन 2035 

जारी किया है ।

50) हाल ही में उत्तराखंड राज्य के अल्मोडा 

जिले में 200 आयुष स्वास्थय केन्द्रों को मंजूरी 

दी है ।

51) हाल ही में ग्लोबल विजनरी आफ सस्टेनेबल 

बिजनेस एंड पीस पुरूस्कार से रतन टाटा को 

सम्मानित किया है ।

52) नागालैंड राज्य के वर्तमान में गर्वनर आर 

एन रवी हैं।

53) ) हाल ही में नागालैंड राज्य सरकार नें 

बैनरों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा

 दिया है ।

54) हाल ही में रायल बंगाल टाईगर को नेपाल 

देश के समुद्र तट से 3165 मीटर की ऊचाई पर 

देखा गया है ।

55) स्नेहर पोरेश योजना पश्चिम बंगाल में प्रारंभ 

हुई है ।

56) प्रेचेष्ठा योजना पश्चिम बंगाल में प्रारंभ 

हुई है ।  

57 ) मातिरी स्मृति योजना पश्चिम बंगाल में

 प्रारंभ हुई है ।

58 )वर्तमान में पश्चिम बंगाल के गर्वनर 

जगदीप धनकडे हैं।

59) चिलाहाटी जो कि बांग्लादेश में है एवं 

हल्दीबाडी जो कि पश्चिम बंगाल में है को

रेल संपर्क के द्वारा असम और पश्चिम बंगाल

के मध्य जोडा जाएगा ।

60) आई सी सी ,महिला विश्व कप की मेजबानी

2022 में न्यूजीलैंड देश करेगा ।

61) आई सी सी की स्थापना 1909 में की गई 

थी ।

62)  आई सी सी का हेडक्वार्टर दुबई में है ।

63) हाल ही में इंडो तिब्बत सीमा पुलिस का 

अतिरिक्त  महानिदेशक मनोज सिंह रावत को

निुयक्त किया है ।

64) वर्तमान में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री 

जेसिका अर्डन हैं

65) हाल ही में जारी मानव स्वतंत्रता 

सूचकांक 2020 में टाप 03 देशों की सूची 

इस प्रकार है ।

1)न्यूजीलैंड  2) स्विट्जरलैंड  3) हांगकांग

क्लिक करें  अगली करंट 

अफेयर्स पोस्ट पढ़ने  के लिए 

प्रतिदिन इस वेबसाइट पर विजिट करें जिससे अपडेटेड जानकारी प्राप्‍त होती रहे